"12वीं फेल" मूवी से चर्चा में आए एक्टर विक्रांत मैसी अपनी पर्सनल लाइफ में बेहद एंजॉय करते नज़र आ रहे हैं. ऐसे में प्रोफेशनल लाइफ को छोड़ कर विक्रांत मैसी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बेहद चर्चा में बने हुए हैं.दरअसल,विक्रांत मैसी हाल में ही एक बेटे के पिता बने हैं और अपने बेटे संग्वो बेहद टाइम बिता रहे हैं. वही अब आखिरकार विक्रांत मैसी के अपने बेटे के साथ की तस्वीर वायरल हो रही है. विक्रांत मैसी की पत्नी शीतल ने ने खुद अपने बेटे के साथ टाइम स्पेंड करने के वक्त की तस्वीर शेयर की है.फोटो में आप देख सकते हैं की विक्रांत मैसी अपने नन्हे से बच्चे को गोद में लेकर खड़े हैं यह तस्वीरे खुद उनकी पत्नी शीतल ने सोशल मीडिया पर डाला है जो दिल को छू लेने वाला है.

इससे पहले भी अपने देखा होगा की विक्रांत मैसी ने अपनी पत्नी शीतल के साथ एक पोस्ट में अपना न्यू बोर्न बेबी के नाम का खुलासा करते हुए एक तस्वीर डाली थी.पहले वाले पोस्ट में विक्रांत मैसी में अपने बेटे के नाम का भी खुलासा किया था जहां उन्होंने कैप्शन में लिखा था की "किसी आशीर्वाद से कम नहीं ..हमने अपने बेटे का नाम वरदान रखा !".वही अब दूसरी तस्वीर में साफ़ टूट पर आप देख सकते हैं की विक्रांत पाने बेटे के साथ प्यार भरे कुछ पल बिता रहे हैं.
