अररिया: बुधवार को अररिया के नरपतगंज थाना क्षेत्र में एक शिक्षिका की हत्या मामले में एक नई जानकारी सामने आई है। मृतिका शिक्षिका शिवानी वर्मा की बहन ने पुलिस में एक शिक्षक पर शादी के लिए दबाव बनाने और बात नहीं मानने पर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है और बुधवार की रात ही पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दी है।
घटना के संबंध में मृतिका शिक्षिका की बहन जुली वर्मा ने नरपतगंज थाना में आवेदन दे कर एक शिक्षक रंजीत कुमार वर्मा पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि करीब एक वर्ष पहले भी इसी विद्यालय के शिक्षक ने मेरी बहन पर शादी करने का दबाव बनाना शुरू किया था और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। मामले में प्रधानाध्यापक से भी शिकायत की गई थी और उनके हस्तक्षेप के बावजूद आरोपी कई बार मेरी बहन का रास्ता रोक कर और अन्य तरह से उसे क्षति पहुँचाने की कोशिश की थी। उसी ने मेरी बहन की हत्या करवाई है। मामले को लेकर शिक्षक संघ के सदस्यों ने भी कैंडल मार्च कर विरोध जताया और एसडीपीओ से मुलाकात त्वरित कार्रवाई की मांग की।
यह भी पढ़ें - रसगुल्ले की वजह से टूट गई शादी, गया जी के होटल में हुआ ऐसा कि पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप...
बता दें कि बुधवार को स्कूल जाते वक्त पहले से घात लगाये हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी निवासी शिक्षिका शिवानी वर्मा की गोली मार कर हत्या कर दी थी। मृतिका अररिया के कन्हैली स्थिति मध्य विद्यालय में शिक्षिका के पद पर पदस्थापित थी। मृतिका की बहन और अन्य परिजनों ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें - शिक्षक-शिक्षिका के बीच प्रेम प्रसंग मामले में हाई वोल्टेज ड्रामा, शिक्षक ने स्कूल में ही खा लिया...
अररिया से अरुण कुमार की रिपोर्ट