Join Us On WhatsApp

पत्रकार पर जानलेवा हमला, अपराधियों ने बीच रास्ते घेरा और लोहे के रॉड से इतना मारा कि.....पढ़िए पूरी खबर

गोपालगंज में स्थानीय पत्रकार और RTI कार्यकर्ता सुरेश चंद्र पांडेय पर जानलेवा हमला, नहीं हुई अभी तक कोइयी कारवाई।

patrakaar par jaanleva hamla, apradhiyon ne bich raste ghera
पत्रकार पर जानलेवा हमला, अपराधियों ने बीच रास्ते घेरा और लोहे के रॉड से इतना मारा की.....पढ़िए पूरी ख- फोटो : Darsh News

गोपालगंज:  विजयपुर थाना क्षेत्र से पत्रकारिता और सूचना के अधिकार (RTI) से जुड़ा एक  मामला सामने आया है। यहां स्थानीय पत्रकार और RTI कार्यकर्ता सुरेश चंद्र पांडेय पर जानलेवा हमला किए जाने का आरोप है। पीड़ित ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक और जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

मिली जानकारी के अनुसार, सुरेश चंद्र पांडेय ने 13 जनवरी 2026 को RTI के तहत मिली जानकारी के आधार पर एक समाचार पत्र में सिंहपुर गांव स्थित एक विद्यालय में गड़बड़ी और कथित भ्रष्टाचार से जुड़ी खबर प्रकाशित की थी। खबर छपने के बाद से ही कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा उन्हें लगातार धमकियां दी जा रही थीं।

यह भी पढ़ें: अस्पताल के अंदर कमीशन का खेल, बाहर से दवा खरीदने को मजबूर मरीज

पीड़ित का आरोप है कि 15 जनवरी की शाम करीब 4 से 5 बजे के बीच, जब वह विजयपुर से अपने गांव लौट रहे थे, तभी सिंहपुर मोड़ के पास करीब दर्जनभर लोगों ने उन्हें घेर लिया। हमलावरों ने लोहे की रॉड, डंडे और ईंट-पत्थरों से उन पर हमला किया। इस दौरान उनका मोबाइल फोन भी छीन लिया गया और जबरन सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाए गए। साथ ही भविष्य में कोई खबर या RTI से जुड़ी जानकारी प्रकाशित न करने की धमकी दी गई। सुरेश चंद्र पांडेय ने बताया कि हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने के बाद हमलावरों ने उन्हें छोड़ा, जिसके बाद वह किसी तरह जान बचाकर घर पहुंचे। घटना की सूचना तत्काल विजयपुर थाना को दी गई। इलाज के बाद उन्होंने लिखित आवेदन दिया, जिसके आधार पर विजयपुर थाना में शिकायत दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें: NEET छात्रा मामला : सबूत जुटे, अब FSL बताएगी पूरी सच्चाई

हालांकि, पीड़ित का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद अब तक आरोपियों पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उल्टा आरोपी प्राथमिकी वापस लेने का दबाव बना रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने आशंका जताई है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो उनकी जान को गंभीर खतरा है। पीड़ित ने जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ तत्काल कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp