सीवान: बड़ी खबर बिहार के सीवान से है जहां महज 6 दिनों के अंदर दूसरी बार बड़ी लूट की घटना घटी है। सीवान में एक बार फिर अपराधियों ने एक आभूषण दुकान को अपना निशाना बनाया और करीब 20 लाख रूपये मूल्य के जेवर लूट लिए। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है वहीं स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।
घटना सीवान के बसंतपुर थाना क्षेत्र के खोरीपाकड़ बाजार की है जहां 6 की संख्या में आये बदमाशों ने दिनदहाड़े एक आभूषण दुकान में लूट पाट की। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने दुकान में करीब 20 लाख रूपये मूल्य के जेवर लूट लिए और फरार हो गये। इस दौरान फायरिंग की भी बात सामने आ रही है। घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी फूटेज के आधार पर घटना की छानबीन में जुट गई है। फ़िलहाल इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है।
यह भी पढ़ें - वंडर बॉय वैभव सूर्यवंशी ने रच दिया एक और इतिहास, कोलकाता के ईडन गार्डन में..
बता दें कि इससे पहले बीते दिनों रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के ताडी बाजार में बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े एक आभूषण दुकान में लूटपाट की थी। इस दौरान बदमाशों ने जम कर फायरिंग करते हुए पूरे इलाके में दहशत फैला दी थी। हालांकि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था लेकिन 6 दिनों में ही अपराधियों ने दूसरी बार दिनदहाड़े लूटपाट करते हुए पुलिस को बड़ी चुनौती दी है।
यह भी पढ़ें - भ्रष्ट सरकारी कर्मियों को नहीं बख्शने वाली है निगरानी की टीम, किशनगंज में ढाई लाख तो समस्तीपुर में...