वैशाली जिले के हाजीपुर में देर रात एक घर में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। यह घटना लालगंज मुख्य मार्ग (SH 74) पर हुई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, घर में रखा गैस सिलेंडर अचानक फट गया, जिससे आग ने पूरी जगह को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोग जब तक समझ पाते, तब तक आग ने घर में रखे दो अन्य सिलेंडरों को भी भड़काया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि पास से गुजर रहे राहगीर और गाड़ियों में सवार लोग डर के मारे रुक गए। अफरा-तफरी की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची।
यह भी पढ़ें: NEET छात्रा मौत: SIT ने बढ़ाया जांच, परिजनों से गहन पूछताछ
फायर ब्रिगेड ने दो बड़ी और एक छोटी गाड़ी के साथ राहत और बचाव कार्य शुरू किया। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड ने दो रसोई गैस के सिलेंडर को बाहर निकालकर सुरक्षित किया। घटना के बाद पता चला कि रमेश प्रसाद के घर में रखे लाखों रुपये के सामान जलकर राख हो चुके थे। घर में रखे कपड़े, जेवरात और नकदी सभी बुरी तरह से जल गए। सिलेंडर ब्लास्ट की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग डर के मारे अपने घरों में खड़े हो गए। अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि उन्हें आग लगने की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और तीन घंटे तक लगातार ऑपरेशन चलाकर आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें: एसआईटी के हाथ लगी नीट छात्रा की डायरी, आखिरी कॉल और silent फोन, जांच में जुड़ी एक और कड़ी
इस घटना के कारण सड़क पर हजारों गाड़ियों की कतार लग गई और आवागमन कई घंटों तक बाधित रहा। आग की लपटों की वजह से लोग सड़क पार करने में डर रहे थे। जैसे ही फायर ब्रिगेड और पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया, यातायात सामान्य हुआ। इस घटना ने हाजीपुर में सुरक्षा और सावधानी की जरूरत को एक बार फिर उजागर कर दिया है।