पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों सियासी हलचल काफी तेज है। बुधवार को राजधानी पटना में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद महागठबंधन अतिपिछड़ा न्याय संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया जहां राहुल गांधी ने अतिपिछड़े वर्ग के लोगों को दस गारंटी दी। वहीं इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अभी हमलोगों ने संयुक्त रूप से अतिपिछड़ा न्याय संकल्प पेश किया है। इसमें अगर आगे सुधार करने की जरूरत पड़ी तो वह किया जायेगा। तेजस्वी ने कहा कि हमारी लड़ाई संविधान और लोकतंत्र बचाने की है साथ ही सामाजिक न्याय की भी है। अब समय की जरूरत है कि हमलोग सामाजिक न्याय के साथ ही आर्थिक न्याय भी करें।
हमें पिछड़े, अतिपिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों को मुख्यधारा में लाना है और जब तक हम उन्हें नहीं ले आते तब तक कर्पूरी और लोहिया जी का सपना पूरा नहीं होगा। सबसे पहले कर्पूरी ठाकुर ने समाज को आरक्षण दिया था 12 प्रतिशत, उसके बाद लालू प्रसाद ने 15 प्रतिशत किया, राबड़ी देवी ने 18 प्रतिशत किया और फिर जब हम 17 महीने की सरकार में आये तो हमने इसे बढ़ा कर 24 प्रतिशत कर दिया। अभी ये सत्ता में बैठे लोग जो कर्पूरी जी को गाली देते थे, आज वही लोग आपलोगों की ताकत और सामाजिक न्याय क कारण उन्हें भारत रत्न से सम्मानित कर रहे हैं। हम शुरू से ही कर्पूरी जी को भारत रत्न देने की मांग की थी और जब हमने लड़ाई छेड़ी तो उन्होंने अब जा कर दिया। हमने बिहार में 17 महीने की सरकार में आरक्षण बढ़ा कर 65 प्रतिशत किया। हमने केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव भेजा कि बढ़े हुए आरक्षण को अनुसूची 9 में डाल दिया जाये लेकिन केंद्र सरकार ने नहीं डाला। अभी बिहार विधानसभा के सत्र के दौरान भी हमने मांग की। आज के समय में पालिसी और निर्णय लेने में कितने लोग अतिपिछड़े समाज के हैं? NDA में जो भी मंत्री हैं वह भी समाज के दुश्मन हैं, वे अपने फायदे के लिए काम कर रहे हैं लेकिन समाज के लिए नहीं कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें - अति पिछड़ा वर्ग के लोगों को राहुल ने दी दस गारंटी, कहा 'नीतीश जी नहीं कर सके हम...'
आप देखिये नीतीश जी भी जब भूंजा पार्टी करते हैं जब वे कोई निर्णय लेते हैं तो देखिये उसमें कितने लोग पिछड़े और अतिपिछड़े समुदाय के होते हैं। वहां सभी आरक्षण विरोधी लोग बैठते हैं, मैं तो कहता हूं कि भाजपा आरक्षण विरोधी नहीं बल्कि आरक्षण चोर है। आज लाखों की संख्या में नौकरियां दी जा रही है तो इसमें नुकसान किसका हो रहा है। हमने आज तक अपनी विचारधारा से समझौता नहीं किया और न ही आगे करेंगे। तेजस्वी ने घोषणा की कि हमारी सरकार बनने पर ये दस सूत्री वादे तो पूरे होंगे ही हम मंडल कमीशन की सिफारिशों को भी लागू करेंगे। तेजस्वी ने एक बार फिर नीतीश सरकार को नकलची बताते हुए कहा कि हो सकता है कि आज हमने जो घोषणा की है इसमें से भी कुछ बातों की नकल कर लें। विजन सिर्फ हमारे पास है, वे लोग विजनलेस हैं। अब लोग कहने लगे हैं 2005 से 2025 बहुत हुए नीतीश। नीतीश कुमार हाईजैक हो गए हैं, अचेत अवस्था में हैं और बिहार की सरकार नरेंद्र मोदी और अमित शाह चला रहे हैं।
बिहार में कई भ्रष्ट अधिकारी हैं जो नीतीश कुमार के चेहरे को इस्तेमाल कर बिहार की तिजौरी खाली कर अपनी तिजौरी भर रहे हैं। ये भ्रष्ट अधिकारी एक बहुत बड़ा रैकेट चला रहे हैं और वे लोग आरक्षण विरोधी लोग हैं। हमारी लड़ाई इन अधिकारियों से भी है और वे किसी भी हालत में आरक्षण लागू नहीं होने दे रहे हैं। हमलोग वैसे अधिकारियों को चिह्नित किये हुए हैं, हमारी सरकार बनने पर उनके ऊपर कार्रवाई भी की जाएगी। तेजस्वी ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान की भी चर्चा की और कहा कि उनके ऊपर कितना अत्याचार किया गया। भाजपा के लोग क्या नहीं करते हैं, अभी बिहार में भाजपा के एक मंत्री हैं जो एक पत्रकार के साथ गाली गलौज के साथ ही मारपीट भी किये हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसका FIR नही लिया जा रहा था, हमने जा कर मामला दर्ज कराया। बिहार की यह हालत है कि एक पत्रकार का FIR नहीं लिया जा रहा है।