Join Us On WhatsApp

शराबबंदी पर भारी नालंदा का यह वीडियो, सवालों के घेरे में पुलिस कार्रवाई

नालंदा में शराबबंदी कानून को ठेंगा दिखाते दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें खुलेआम देसी शराब की बिक्री और सार्वजनिक रूप से शराब पीते युवक दिखाई दे रहे हैं, जिससे प्रशासन की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

This video from Nalanda is heavy on the liquor ban, police a
शराबबंदी पर भारी नालंदा का यह वीडियो, सवालों के घेरे में पुलिस कार्रवाई- फोटो : फाइल फोटो

नालंदा: शराबबंदी वाले बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा से सामने आए दो वायरल वीडियो ने एक बार फिर राज्य की शराबबंदी नीति और उसके क्रियान्वयन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहे इन वीडियो में एक ओर घर के अंदर खुलेआम देसी शराब की बिक्री होती दिखाई दे रही है, तो दूसरी ओर सार्वजनिक स्थान पर युवक हाथ में देसी शराब की पाउच और गिलास लेकर शराब पीता नज़र आ रहा है। यह तस्वीरें 14 जनवरी 2022 को हुए ज़हरीली शराब कांड की भयावह यादों को ताज़ा कर देती हैं, जिसमें दर्जनों लोगों की जान चली गई थी।

बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो बिहारशरीफ अनुमंडल के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलछी गांव का है। वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि एक मकान में लोग बेखौफ होकर देसी शराब का सेवन कर रहे हैं, जबकि दूसरे वीडियो में एक युवक खुलेआम सड़क या सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए नज़र आ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस अवैध गतिविधि की सूचना कई बार मानपुर थाना को दी गई, लेकिन पुलिस की गाड़ी काफी देर से मौके पर पहुंचती है, जिससे शराब पीने और बेचने वाले आराम से फरार हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें: हथियार निर्माण का धंधा चला रहे तीन आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में उपकरण बरामद

इस पूरे मामले पर मानपुर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार शर्मा की ओर से कोई ठोस या आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। उनका कहना है कि उन्हें इस वायरल वीडियो की जानकारी नहीं है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या पुलिस प्रशासन किसी बड़ी और जानलेवा घटना का इंतज़ार कर रहा है, ताकि उसके बाद ही कार्रवाई की जाए?

यह भी पढ़ें: गया में पुलिस का बड़ा ऑपरेशन: 25 एकड़ अफीम की खेती एक ही झटके में नष्ट, तस्करों में मची खलबली!

गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए उत्पाद विभाग की अलग टीम गठित की गई है, बावजूद इसके शराब माफिया और शराब पीने वालों में क़ानून का ख़ौफ दिखाई नहीं देता। समय-समय पर गिरफ्तारियां और जेल भेजे जाने की कार्रवाई के बावजूद ज़मीनी हकीकत यही है कि शराब की खरीद-बिक्री और सेवन लगातार जारी है। वायरल वीडियो ने एक बार फिर यह साफ़ कर दिया है कि शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए केवल कानून नहीं, बल्कि सख्त और ईमानदार प्रशासनिक कार्रवाई की ज़रूरत है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp