Join Us On WhatsApp

बिहार के इन IAS अधिकारियों के लिए है खुशखबरी, सरकार ने कर दी है बड़ी घोषणा

बिहार के इन IAS अधिकारियों के लिए है खुशखबरी, सरकार ने कर दी है बड़ी घोषणा

There is good news for these IAS officers of Bihar.
बिहार के इन IAS अधिकारियों के लिए है खुशखबरी, सरकार ने कर दी है बड़ी घोषणा- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार के 27 प्रशासनिक अधिकारियों को सरकार ने नए वर्ष में बड़ा तोहफा देने की घोषणा की है। नए वर्ष में सभी IAS अधिकारियों का कद बढ़ जायेगा और वे विशेष सचिव रैंक के अधिकारी कहे जायेंगे। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य के कई जिलाधिकारी और वरीय IAS अधिकारियों को प्रोन्नति दी गई है।

जारी अधिसूचना के अनुसार भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी, मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पथ निर्माण विभाग की अवर सचिव शैलजा शर्मा, पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, बांका के जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला, समाज कल्याण विभाग की निदेशक रंजिता, मधुबनी के जिलाधिकारी आनंद शर्मा, स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव छिरिड वाई भूटिया, जमुई के जिलाधिकारी नवीन, वित्त विभाग के भविष्य निधि निदेशालय के निदेशक जय प्रकाश सिंह, BPSC के अपर सचिव सत्य प्रकाश शर्मा, सामान्य प्रशासन विभाग के अपर सचिव उपेंद्र प्रसाद, बिहार तकनीकी सेवा आयोग के अपर सचिव अरुणाभ चंद्र वर्मा को विशेष सचिव स्तर में प्रोन्नत किया गया है।

यह भी पढ़ें      -      अगले वर्ष स्कूलों में दिवाली से छठ तक मिलेगी 10 दिनों की छुट्टी, शिक्षा विभाग ने जारी किया कैलेंडर...

इसके साथ ही पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की अपर सचिव गीता सिंह, खगड़िया के बंदोबस्त पदाधिकारी अरुण कुमार झा, ग्रामीण विकास विभाग के अपर सचिव नंदकिशोर साह, समाज कल्याण विभाग के अपर सचिव नवीन कुमार सिंह, भू-अर्जन निदेशक कमलेश कुमार सिंह, बिहार राज्य आवास बोर्ड के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार श्रीवास्तव, बक्सर के जिलाधिकार डॉ विद्या नन्द सिंह, कृषि विभाग के अपर सचिव शैलेंद्र कुमार, सूचना एवं जन संपर्क विभाग के अपर सचिव सत्येंद्र कुमार सिंह, कैमूर के जिलाधिकारी सुनील कुमार, गोपालगंज के जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा, वित्त विभाग के अपर सचिव महावीर प्रसाद शर्मा, नवादा के बंदोबस्त पदाधिकारी मनोज कुमार और सामान्य प्रशासन विभाग के अपर सचिव अंजुला प्रसाद को भी विशेष सचिव स्तर में प्रोन्नत किया गया है।

यह भी पढ़ें      -      रांची के बाद रायपुर: विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार तीसरे मैच में...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp