मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने हाजीपुर रेलवे स्टेशन से एक बच्चा चोरी के मामले का उद्भेदन करते हुए छः आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रेल पुलिस ने चोरी गए एक बच्चे को भी सकुशल बरामद कर लिया है। मामले में पुलिस ने अन्य आरोपी की भी पहचान कर ली है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
मामले की जानकारी देते हुए रेल एसपी बीना कुमारी ने बताया कि बीते 3 अक्टूबर को हाजीपुर रेलवे प्लेटफार्म से एक बच्चे की चोरी का मामला सामने आया था। मामले में शिकायतकर्ता सुमित कुमार ने मामले की शिकायत में कहा था कि वह अपनी पत्नी और तीन बच्चे के साथ हाजीपुर रेलवे प्लेटफार्म नंबर 1 पर सोये थे, और जब जगे तो हमारा एक बच्चा गायब था। काफी खोजबीन के बाद उन्होंने हाजीपुर रेल पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें - योजनाओं की स्थिति जानने खुद ही फ़ील्ड में उतरेंगे परिवहन सचिव, समीक्षा बैठक में अधिकारियों को कहा...
शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने SIT गठित कर मामले की छानबीन शुरू कर दी। सीसीटीवी फूटेज और मोबाइल डाटा डंप के आधार पर तकनीकी जांच करते हुए वैशाली के बिदुपुर थाना क्षेत्र से रंजीत कुमार के पुत्र अर्जुन कुमार और वैशाली सदर थाना क्षेत्र की किरण देवी की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने बिदुपुर थाना क्षेत्र के सोनू कुमार, समस्तीपुर के अनिल कुमार साह, गुड़िया देवी और मुन्नी कुमारी को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पुलिस ने बच्चे को भी सकुशल बरामद कर लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि समस्तीपुर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर पटोरी के डॉ अविनाश कुमार एवं उनके सहयोगी मुन्नी कुमारी से साढ़े तीन लाख रूपये में सौदा हुआ था। डॉक्टर ने UPI और नकद रूपये भी दिए थे। फ़िलहाल पुलिस डॉक्टर को गिरफ्तार करने कल इए छापेमारी में जुट गई है।
यह भी पढ़ें - सरकार दादागिरी के साथ फैला रही है दहशत, RJD नेता आलोक मेहता ने तेजस्वी की अनुपस्थिति को लेकर कहा...