Join Us On WhatsApp

मतदान से पहले महागठबंधन ने गंवाया एक और सीट, रोते हुए प्रत्याशी ने BJP पर लगाये कई गंभीर आरोप...

बिहार में अभी नामांकन और स्क्रूटनी का दौर खत्म हुआ है लेकिन इससे पहले ही महागठबंधन ने दो सीटें गंवा दी है. एक सीट पर VIP के प्रत्याशी का नामांकन रद्द कर दिया गया तो दूसरी सीट पर RJD का. एक सीट LJPR भी पहले ही गंवा चुकी है. ऐसे में अब...

The Grand Alliance lost another seat before the vote
मतदान से पहले महागठबंधन ने गंवाया एक और सीट, रोते हुए प्रत्याशी ने BJP पर लगाये कई गंभीर आरोप...- फोटो : Darsh News

कैमूर: बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए नामांकन और स्क्रूटनी खत्म हो गई है। मतदान से पहले ही महागठबंधन को एक और बड़ा झटका लगा है। कैमूर के मोहनिया विधानसभा सीट से राजद की प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद्द कर दिया गया है। नामांकन रद्द होने के बाद राजद प्रत्याशी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाये। उन्होंने कहा कि मैं 20 वर्षों से मोहनिया में रह रही हूँ फिर भी भाजपा के लोगों ने अपने पॉवर का दुरूपयोग कर जबरदस्ती अधिकारियों पर दबाव बना कर हमारा नामांकन रद्द करवा दिया है।

श्वेता सुमन ने रोते हुए कहा कि स्क्रूटनी के दौरान मुझे जाति प्रमाण पत्र के साथ बुधवार को आने के लिए कहा गया था और जब मैं वहां पहुंची तो अधिकारियों ने कहा कि अब कुछ नहीं हो सकता है, आपका नामांकन रद्द कर दिया गया है। अब आप चाहें तो कोर्ट जा सकती हैं। इस दौरान राजद की प्रत्याशी श्वेता सुमन ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाये और कहा कि वे लोग कहते हैं कि मैं दूसरे राज्य की हूँ जबकि मैं 20 वर्षों से मोहनिया में रह रही हूँ। पटना से लेकर दिल्ली तक के नेता जबरदस्ती अधिकारियों पर दबाव बना कर मेरा नामांकन रद्द करवा दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा इतना डरी हुई है कि किसी को चुनाव लड़ने देना ही नहीं चाहती है। एक मेरा नामांकन रद्द करवाया है लेकिन फिर भी बिहार में आएगी तेजस्वी की सरकार ही। 

यह भी पढ़ें    -   'ए खड़ा होइए-सबको दीजिये', गोपालगंज में सीएम नीतीश ने गिनाया अपना काम, लालू-राबड़ी पर भी साधा निशाना...

मोहनिया की स्थानीय विधायक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और उसे पता है कि इस बार वह चुनाव नहीं लड़ेगी तो मतदान से पहले ही सबको अपने रास्ते से हटाना चाहती है। इसलिए मेरे साथ षड्यंत्र किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां के अधिकारी भी कह रहे हैं कि मेरे ऊपर दबाव बनाया जा रहा है मैं कुछ नहीं कर सकता हूँ। बता दें कि मोहनिया से राजद उम्मीदवार श्वेता सुमन के खिलाफ भाजपा ने चुनाव आयोग को भी आवेदन दे कर बताया था कि वह बिहार की स्थानीय नहीं हैं इसलिए वह सुरक्षित सीट पर चुनाव नहीं लड़ सकती हैं। 

यह भी पढ़ें    -   गठबंधन में थोड़ा हुत आगे पीछे तो होता ही है, 12 सीटों पर महागठबंधन के आमने सामने होने के सवाल पर चुनाव प्रभारी अशोक गहलोत ने दिया बड़ा बयान...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp