पटना: पार्टी और परिवार से बाहर किए जाने के बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अकेले ही चुनाव मैदान में हैं। तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल बनाई और कई अन्य सीटों पर भी अपने उम्मीदवार उतारा है। इधर लालू - तेजस्वी की पार्टी राजद ने कांग्रेस और VIP समेत कई अन्य दलों के साथ महागठबंधन के माध्यम से प्रत्याशी को मैदान में उतारा है। राजनीतिक रूप से देखा जाए तो तेजस्वी और उनकी पार्टी महागठबंधन के साथ तेज प्रताप यादव से कहीं अधिक मजबूत है लेकिन बिहार के विधानसभा सीट पर उनके साथ ऐसा खेल हो गया कि अब मजबूरी में पूरा महागठबंधन ने तेज प्रताप यादव के उम्मीदवार को अपना समर्थन देने की घोषणा कर दी है।
दरअसल बिहार के सुगौली विधानसभा की सीट महागठबंधन में मुकेश सहनी के खाते में गई थी जहां से राजद के उम्मीदवार शशिभूषण सिंह को मैदान में उतारा गया था। उन्होंने VIP की टिकट पर अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया था लेकिन किसी कारण से उनका नामांकन रद्द हो गया। अब मजबूरी में मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव ने महागठबंधन से विचार विमर्श के बाद तेजस्वी यादव के उम्मीदवार श्याम किशोर चौधरी को समर्थन देने की घोषणा की है। मामले में VIP पार्टी के प्रवक्ता देवज्योति ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने निर्णय लिया है कि हमारे उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने की स्थिति में तेज प्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार श्याम किशोर चौधरी को समर्थन दिया जाएगा। पूरा महागठबंधन इस निर्णय के साथ है और अब सभी पार्टी तेज प्रताप के उम्मीदवार को जिताने की अपील कर रहे हैं। बता दें इस सीट पर NDA की तरफ से लोजपा(रा) के उम्मीदवार राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता समेत 5 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।