Join Us On WhatsApp

अपराधियों ने गलती से कर दी थी शिक्षिका शिवानी की हत्या, अवैध संबंध के शक में निशाने पर थी...

अपराधियों ने गलती से कर दी थी शिक्षिका शिवानी की हत्या, अवैध संबंध के शक में निशाने पर थी...

Teacher Shivani was killed by criminals by mistake.
अपराधियों ने गलती से कर दी थी शिक्षिका शिवानी की हत्या, अवैध संबंध के शक में निशाने पर थी...- फोटो : Darsh News

अररिया: बीते दिनों अररिया में एक शिक्षिका हत्याकांड में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महज 48 घंटों में आरोपी और साजिशकर्ता समेत 3 को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बाइक और हथियार भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने घटना के कारणों का भी उद्भेदन कर लिया है। घटना को अवैध संबंध और गलतफहमी के कारण सुपाड़ी दे कर अंजाम दी गई। घटना में हत्या के आरोपियों ने स्वीकार किया है कि उसे तीन लाख रूपये की सुपाड़ी मिली है।

मामले का खुलासा करते हुए अररिया के एसपी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि एक हत्या के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई और छानबीन के आधार पर एक आरोपी मो मारूफ को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में इसने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। गिरफ्तार आरोपी मो मारूफ की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक बाईक एवं घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा भी पुलिस ने बरामद कर लिया। साथ ही घटना में शामिल दूसरे अभियुक्त मो सोहैल और मुख्य साजिशकर्ता हुशनन उर्फ़ हुश्न आरा को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें        -       नई सरकार में भी अपराधी बेख़ौफ़, आम ही नहीं खास भी हैं निशाने पर, BJP विधायक के PA को घेर कर मार दी गोली...

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि महिला हुश्न आरा को अपने पति पर प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित जाति टोला की एक शिक्षिका के साथ अवैध संबंध का शक था। इस वजह से उसने राजा एवं छोटू के साथ मिल कर अपने पति के साथ अवैध संबंध रखने वाली महिला शिक्षिका की हत्या के लिए 3 लाख रूपये में मारुफ़ और सोहेल को सुपारी दे दी। इस दौरान इन लोगों ने दोनों को शिक्षिका का नाम, स्कूटी गुजरने का मार्ग एवं समय भी बताया था साथ ही आरोपियों ने भी तय जगह की रेकी की थी।

घटना के दिन दोनों आरोपियों ने अपने एक दोस्त शाहनवाज से उसका बाइक माँगा और घटनास्थल पर पहुंच कर महिला शिक्षिका शिवानी वर्मा को रोक कर उसे गोली मार दी और फिर बाइक अपने दोस्त को लौटा दी। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि एक ही समय और रास्ता होने तथा स्कूटी से जाने की वजह से आरोपियों ने गलती से दूसरी महिला की हत्या कर दी।

बता दें कि बुधवार को अररिया के नरपतगंज थाना क्षेत्र में स्कूल जाते वक्त अपराधियों ने उत्तर प्रदेश की रहने वाली शिक्षिका शिवानी को रोक कर गोली मार कर हत्या कर दी थी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई वहीं मृतिका की बहन ने स्कूल के ही एक शिक्षक पर हत्या करने का शक जाहिर किया था। फ़िलहाल पुलिस ने घटना में संलिप्त 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

यह भी पढ़ें        -       नीतीश के बेटे की जल्द ही होगी राजनीति में ENTRY! JDU के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने दिया बड़ा बयान....

अररिया से अरुण कुमार की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp