पटना: राजधानी पटना में मंगलवार को दो पक्षों के बीच मामूली विवाद में हिंसक झड़प हो गया जहां दोनों पक्षों से दो व्यक्ति जख्मी हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। घटना में घायल दोनों लोगों को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई। घटना राजधानी पटना के पटना के दीदारगंज थाना क्षेत्र के हीरानंदपुर गांव की है जहां मंगलवार को दो पक्षों के बीच विवाद में हिंसक झड़प हो गया।
यह भी पढ़ें - वंडर बॉय वैभव सूर्यवंशी ने रच दिया एक और इतिहास, कोलकाता के ईडन गार्डन में..
घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि विवाद के दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि जम कर लाठी डंडे और पत्थरबाजी हुई। घटना में दोनों पक्ष से एक एक व्यक्ति जख्मी हो गए। जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं जानकारी मिलने के बाद दीदारगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है।
यह भी पढ़ें - विधानसभा सत्र के दूसरे ही दिन तेजस्वी हुए दिल्ली रवाना, मीडिया से लगातार रह रहे हैं दूर...