बेगूसराय: बिहार में शराबबंदी के बाद एक तरफ अवैध नशा का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है तो दूसरी तरफ पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रूपये के मादक पदार्थ और लाखों रूपये के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों धंधेबाजों से पूछताछ कर पूरे गिरोह का पता लगाने की कोशिश में जुट गई है।
मामले में सदर डीएसपी 1 आनंद कुमार पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश सीमा से स्मैक की बड़ी खेप बेगूसराय पहुंची है जिसके आधार पर गणेशदत्त नगर स्थित एक मकान में छापेमारी कर दो तस्करों को 3.340 किग्रा स्मैक और 20 लाख 47 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया है। दोनों तस्करों ने अपनी पहचान शिवम कुमार और कुमार आर्यन उर्फ़ कार्तिक के रूप में बताया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि इसका मास्टरमाइंड खगड़िया का एक व्यक्ति है। गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि मास्टरमाइंड ने रतनपुर थाना क्षेत्र के गणेशदत्त नगर में एक मकान किराया पर लिया है और वहीँ से अपने साथियों के साथ स्मैक का कारोबार करता है।
यह भी पढ़ें - लंबे समय से फरार चल रहे कैमूर के टॉप 10 में शामिल अपराधी को पुलिस ने दबोचा, अब तक....
डीएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर 3 किलो 340 ग्राम हाई क्वालिटी का स्मैक, दो जगह से 20 लाख 47 हजार रूपये नकद, एक बुलेट मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल, सोने का एक चेन, एक ब्रेसलेट, तीन अंगूठी, चांदी का एक अंगूठी, दो इलेक्ट्रिक तराजू, लोहे का टूटा ताला और रामवृक्ष का नाम छपा बीपी इंटर स्कूल एवं आरसीएस कॉलेज का परिचय पत्र एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का औपबंधिक प्रमाण पत्र बरामद किया गया है। ये लोग स्मैक मंगवा कर लोकल रिटेलर को देते हैं और फिर वे लोगों के बीच बिक्री करते हैं। डीएसपी ने बताया कि गिरोह में मास्टरमाइंड के साथ ही अन्य लोगों की पहचान की गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें - लगातार कार्रवाई के बावजूद नहीं थम रहा घूस लेने का सिलसिला, मोतिहारी में महिला सुपरवाइजर तो मुजफ्फरपुर में...