पटना: बिहार की नई सरकार में गृह मंत्री का पदभार ग्रहण करते ही उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एक बड़ी घोषणा की थी कि राज्य महिलाओं को सुरक्षित रखने के लिए शक्ति सुरक्षा दल की तैनाती की जाएगी। यह दल राज्य के स्कूल, कॉलेज समेत अन्य जगहों पर तैनात रहेगी जो छात्राओं और महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर अंकुश लगायेंगे।
गृह मंत्री सम्राट चौधरी की एंटी रोमियो स्क्वाड की तैनाती अब राजधानी पटना में कर दी गई है। मामले की जानकारी देते हुए पटना सिटी एसपी सेंट्रल दीक्षा ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर पटना पूर्वी और पश्चिमी दो जोन में बांटा गया है। यह दल स्कूल कॉलेज साथ ही भीड़ भाड़ वाले इलाकों में भी रहेगी और मनचलों पर लगाम लगाएगी। उन्होंने बताया कि टीम की तैनाती के पहले दिन कई मजनुओं को पकड़ कर क्लास भी लगाया गया है। इसके साथ ही उनके विरुद्ध कार्रवाई भी की जा रही है। टीम में इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और महिला सिपाही को शामिल किया गया है जो शहर के हर उन क्षेत्रों में तैनात हैं जहां महिलाओं की आवाजाही अधिक है।
यह भी पढ़ें - युवक ने शोरूम का तोड़ दिया शीशा तो लोगों ने कर दी बेरहमी से पिटाई, दर्जनों लोग बने रहे तमाशबीन...
सिटी एसपी ने बताया कि शक्ति सुरक्षा दल के जारी नंबर पर अब तक 1900 फोन कॉल आये जिसमें 65 युवतियों को कांसिलिंग भी दी गई जबकि 45 महिलाओं को संबंधित थानों में पहुंचा कर कार्रवाई हेतु कार्रवाई भी शुरू की गई जबकि कई अन्य महिलाओं को फोन के माध्यम से शिकायतों का निपटारा किया गया है। सिटी एसपी ने बताया कि शक्ति सुरक्षा दल ने कई जगहों पर दुर्घटनाओं के मामले में भी कार्रवाई की और घायलों को अस्पताल तक पहुंचाया है। शक्ति सुरक्षा दल स्कूल और कॉलेज के आसपास भी तैनात की गई है जिसका उद्देश्य है कि महिलाओं को सुरक्षित अहसास कराये और पूर्ण रूप से सुरक्षा दे।
यह भी पढ़ें - कांग्रेस ने बिहार के 15 जिलाध्यक्षों को जारी किया 'कारण बताओ नोटिस', कार्यालय सचिव ने पूछा...