Join Us On WhatsApp

RJD प्रत्याशी लल्लू मुखिया के काफिले पर पथराव, कहा 'पहले की नारेबाजी फिर...'

RJD प्रत्याशी लल्लू मुखिया के काफिले पर पथराव, कहा 'पहले की नारेबाजी फिर...'

RJD candidate Lallu Mukhiya's convoy was pelted with stones
RJD प्रत्याशी लल्लू मुखिया के काफिले पर पथराव, कहा 'पहले की नारेबाजी फिर...'- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव की बयार के बीच चुनाव प्रचार और जनसंपर्क का सिलसिला काफी तेज है। सभी नेता एवं प्रत्याशी लगातार लोगों के बीच जा रहे हैं और अपने समर्थन में वोट करने की अपील लोगों से कर रहे हैं। इसी बीच बड़ी खबर राजधानी पटना के बाढ़ विधानसभा सीट से है जहां जनसंपर्क के दौरान महागठबंधन के राजद उम्मीदवार लल्लू मुखिया के काफिले पर पथराव किया गया है। बाढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बेधना गांव के समीप लल्लू मुखिया के काफिले पर असामाजिक तत्वों ने पथराव किया। 

यह भी पढ़ें    -    मतदान से पहले महागठबंधन ने गंवाया एक और सीट, रोते हुए प्रत्याशी ने BJP पर लगाये कई गंभीर आरोप...

मामले को लेकर राजद प्रत्याशी ने कहा कि हर दिन की तरह हम अपने शेड्यूल के अनुसार हम अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क के लिए निकले। हमलोग बेधना के समीप अपने समर्थकों के साथ अलग अलग गांवों का भ्रमण शुरू किया। जनसंपर्क के दौरान एक जगह पर सभी लोग चाय नाश्ता करने के लिए रुके और जब वहां से हम बाहर निकलने लगे तभी कुछ उपद्रवी तत्व के लोगों ने पहले नारेबाजी की। उसके नारेबाजी का जब किसी ने जवाब नहीं दिया तो पीछे से उसने पत्थरबाजी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है। 

यह भी पढ़ें    -    गठबंधन में थोड़ा बहुत आगे पीछे तो होता ही है, 12 सीटों पर महागठबंधन के आमने सामने होने के सवाल पर चुनाव प्रभारी अशोक गहलोत ने दिया बड़ा बयान...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp