Join Us On WhatsApp

करीब पौने दस किलो सोना लूट का आरोपी इनामी कुख्यात गिरफ्तार, STF ने राजधानी पटना...

करीब पौने दस किलो सोना लूट का आरोपी इनामी कुख्यात गिरफ्तार, STF ने राजधानी पटना...

Notorious prize-winning accused of robbing nearly 10.75 kg o
करीब पौने दस किलो सोना लूट का आरोपी इनामी कुख्यात गिरफ्तार, STF ने राजधानी पटना...- फोटो : Darsh News

समस्तीपुर: समस्तीपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लूट मामले के आरोपी को लूटे गए आभूषण और नकद के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी पर पुलिस ने 25 हजार रूपये का इनाम भी घोषित कर रखा था। पुलिस ने लूट के आरोपी कुख्यात इनामी अपराधी को राजधानी पटना के रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें      -     लंबे समय से फरार चल रहा नक्सली चढ़ा पुलिस के हत्थे, पुलिस लगातार कर रही थी तलाश...

मामले में पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर STF की विशेष टीम और समस्तीपुर जिला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लूट मामले के एक आरोपी 25 हजार रूपये के इनामी वैशाली के विदुपुर निवासी धर्मनाथ सिंह उर्फ़ धर्मा को लूट के आभूषण और करीब दो लाख रूपये नकद के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार कुख्यात के पास से लूटे गए सोने के करीब 374.574 ग्राम आभूषण, दो लाख रूपये नकद, एक फर्जी आधार कार्ड और एक फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया है।

बता दें कि बीते 7 मई को अपराधियों ने समस्तीपुर के नगर थाना क्षेत्र में बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में करीब पौने दस किलो स्वर्ण आभूषण लूट लिए थे। गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध समस्तीपुर, सारण, बेगूसराय, वैशाली समेत अन्य जिलों में लूट, डकैती, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें      -     बिहार में जल्द ही शुरू होंगी चीनी मिलें, गन्ना उद्योग मंत्री ने कर दिया बड़ा एलान, कहा...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp