Join Us On WhatsApp

अगले वर्ष स्कूलों में दिवाली से छठ तक मिलेगी 10 दिनों की छुट्टी, शिक्षा विभाग ने जारी किया कैलेंडर...

अगले वर्ष स्कूलों में दिवाली से छठ तक मिलेगी 10 दिनों की छुट्टी, शिक्षा विभाग ने जारी किया कैलेंडर...

Next year, schools will get 10 days holiday from Diwali to C
अगले वर्ष स्कूलों में दिवाली से छठ तक मिलेगी 10 दिनों की छुट्टी, शिक्षा विभाग ने जारी किया कैलेंडर..- फोटो : Darsh News

पटना: वर्ष 2025 का अंतिम महीना चल रहा है और फिर इसके बाद 2026 की शुरुआत हो जाएगी। नए वर्ष में कई नई चीजें होने वाली है। इसी कड़ी में बिहार शिक्षा विभाग ने अगले वर्ष के छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। अलगे वर्ष स्कूलों में कुल 75 दिनों की सरकारी छुट्टी होगी, वहीं रविवार छोड़ कर यह छुट्टी 65 दिनों की होगी। वहीं तीन या चार जयंती की छुट्टी रविवार को है लेकिन स्कूल कर्मियों और बच्चों को विद्यालय आना पड़ेगा और फिर कुछ देर में छुट्टी दे दी जाएगी।

बिहार में अगले वर्ष गर्मी की छुट्टी 20 दिनों की होगी जबकि दुर्गा पूजा में 5 दिन और दिवाली से लेकर छठ तक 10 दिनों की छुट्टी दी जाएगी। इसके साथ ही होली में दो दिनों की छुट्टी होगी और जबकि शीतकालीन अवकाश 7 दिनों की। अगले वर्ष छुट्टी कैलेंडर जारी करते हुए विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने जिलों में इस कैलेंडर को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करें और सुनिश्चित करें कि सभी स्कूल इस कैलेंडर का अनुपालन करे।

यह भी पढ़ें     -     नई सरकार गठन के बाद बुलडोजर कार्रवाई से मची है हड़कंप, राजधानी पटना में दर्जनों लोगों ने...

छुट्टी की सूची

क्रम संख्या
अवकाश का नाम
तारीख
अवकाश की संख्या
1
मकर संक्रांति
14 जनवरी
1
2
बसंत पंचमी
23 जनवरी
1
3
गणतंत्र दिवस
26 जनवरी
1
4
संत रविदास जयंती
01 फरवरी
1
5
शब-ए-बारात
04 फरवरी
1
6
महाशिवरात्रि
15 फरवरी
1
7
होली
03–04 मार्च
2
8
रमजान का अंतिम जुम्मा
13 मार्च
1
9
ईद-उल-फितर (ईद)
21 मार्च
1
10
बिहार दिवस
22 मार्च
1
11
रामनवमी
27 मार्च
1
12
महावीर जयंती
31 मार्च
1
13
गुड फ्राइडे
03 अप्रैल
1
14
भीमराव अम्बेडकर जयंती
14 अप्रैल
1
15
वीर कुंवर सिंह जयन्ती
23 अप्रैल
1
16
जानकी नवमी
25 अप्रैल
1
17
मई दिवस/बुद्ध पूर्णिमा
01 मई
1
18
ईदूल जोहा (बकरीद)
28 मई
1
19
ग्रीष्मकालीन अवकाश
01–20 जून
20
20
मुहर्रम
27 जून
1
21
कबीर जयंती
29 जून
1
22
चेहल्लुम
04 अगस्त
1
23
स्वतंत्रता दिवस
15 अगस्त
1
24
अंतिम श्रावणी सोमवार
24 अगस्त
1
25
हजरत मो. साहब का जन्म दिवस
26 अगस्त
1
26
रक्षाबंधन
28 अगस्त
1
27
श्री कृष्ण जन्माष्टमी
04 सितंबर
1
28
हरि तालिका तीज (तीज व्रत)
14 सितंबर
1
29
अनन्त चतुर्दशी
25 सितंबर
1
30
महात्मा गांधी जयन्ती
02 अक्टूबर
1
31
जीवित्पुत्रिका व्रत (जितिया)
05 अक्टूबर
1
32
दुर्गा पूजा (कलश स्थापन)
11 अक्टूबर
1
33
दुर्गा पूजा
17 अक्टूबर से 21 अक्टूबर
5
34
दीपावली/चित्रगुप्त पूजा/भैया दूज/छठ पूजा
07 नवंबर से 17 नवंबर
10
35
गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा
24 नवंबर
1
36
शीतकालीन अवकाश (क्रिसमस डे एवं गुरुगोविन्द सिंह जयन्ती)
25 दिसंबर से 31 दिसंबर
7

कुल अवकाश दिवस
(समग्र)
75


यह भी पढ़ें     -     रांची के बाद रायपुर: विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार तीसरे मैच में...

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp