Join Us On WhatsApp

दानापुर में पुलिस का बड़ा एक्शन, देशी कट्टा और विदेशी शराब के साथ चार गिरफ्तार

दानापुर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, जहां अवैध शराब की खरीद-बिक्री की सूचना पर की गई छापेमारी में चार अपराधकर्मियों को देशी कट्टा, कारतूस और विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

Major police action in Danapur, four arrested with country-m
दानापुर में पुलिस का बड़ा एक्शन, देशी कट्टा और विदेशी शराब के साथ चार गिरफ्तार- फोटो : Darsh News

दानापुर (पटना): बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में दानापुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। रूपसपुर थाना क्षेत्र में की गई छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार अपराधकर्मियों को देशी कट्टा, कारतूस और भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस को 11 जनवरी 2026 की रात्रि गुप्त सूचना मिली थी कि रूपसपुर थाना क्षेत्र के सेवरी नगर नहर के पास कुछ लोग अवैध रूप से विदेशी शराब की खरीद-बिक्री में संलिप्त हैं और उनके पास अवैध हथियार भी मौजूद हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी), पटना के निर्देश पर सहायक पुलिस अधीक्षक, दानापुर-1 के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया।

यह भी पढ़ें: गोपालगंज में पकड़ी गई 927 लीटर शराब, लेकिन छिपाने का तरीका देखकर पुलिस भी हुई हैरान!

छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सेवरी नगर क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान के पास छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने मौके से चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। तलाशी के क्रम में उनके पास से एक देशी कट्टा, तीन कारतूस, चार मोबाइल फोन और 32.250 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सोनू कुमार, राहुल कुमार, प्रिंस कुमार और जितेन्द्र कुमार के रूप में हुई है। सभी अभियुक्त दानापुर और आसपास के क्षेत्रों के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बरामद सभी सामग्री को जब्त कर लिया है और आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

यह भी पढ़ें: वैशाली के नए एसपी बने विक्रम सिंहाग, पदभार ग्रहण करते ही स्पष्ट की प्राथमिकताएं

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह मामला संगठित शराब तस्करी से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। आशंका जताई जा रही है कि गिरफ्तार अभियुक्त किसी बड़े शराब तस्करी नेटवर्क का हिस्सा हो सकते हैं। पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच की जा रही है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी तेज कर दी गई है। दानापुर पुलिस की इस कार्रवाई को अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ एक कड़ा संदेश माना जा रहा है।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp