Join Us On WhatsApp

जीविका दीदी को तेजस्वी के कृपा की जरूरत नहीं, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा 'उनके रोजगार का केस तो अभी भी चल रहा है..'

जीविका दीदी को तेजस्वी के कृपा की जरूरत नहीं, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा 'उनके रोजगार का केस तो अभी भी चल रहा है..'

Jeevika Didi doesn't need Tejashwi's mercy
जीविका दीदी को तेजस्वी के कृपा की जरूरत नहीं, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा 'उनके रोजगार का केस तो- फोटो : Darsh News

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशियों ने अपनी कमर कस प्रचार शुरू कर दी है। मुजफ्फरपुर के गायघाट से NDA ने वैशाली की सांसद वीणा देवी की बेटी कोमल सिंह के प्रचार के लिए बुधवार को NDA के कई बड़े नेता पहुंचे। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह समेत अन्य नेताओं ने एक जनसभा को संबोधित किया और लोगों से कोमल सिंह के पक्ष में मतदान की अपील की। 

इस दौरान NDA के नेताओं ने विपक्ष पर भी हमला किया। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी के हर घर नौकरी और जीविकादीदियों के लिए की गई घोषणाओं को लेकर कहा कि वे झूठ बोल कर सिर्फ भ्रम फैला रहे हैं। जब उनकी 15 वर्षों की सरकार थी तब उन्होंने महिलाओं के लिए क्या किया कि अब करेंगे।वे सिर्फ झूठ बोल रहे हैं।

यह भी पढ़ें    -   मतदान से पहले महागठबंधन ने गंवाया एक और सीट, रोते हुए प्रत्याशी ने BJP पर लगाये कई गंभीर आरोप...

वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह जीविका दीदियों के लिए तेजस्वी की घोषणा को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके लिए इतना कर दिया है कि अब तेजस्वी को कुछ करने की जरूरत नहीं है। उनके माता पिता ने 15 वर्षों तक शासन किया था कभी सोचा भी था उनलोगों ने? नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों को इतना सशक्त कर दिया है कि अब तेजस्वी यादव के कृपा की जरूरत उन्हें नहीं है। वहीं रोजगार देने के वादे पर ललन सिंह ने कहा कि रोजगार तो वे देते ही हैं और पहले भी दिए हैं। अभी भी रोजगार देने के मामले में एक केस चल ही रहा है, यह तो सब जान रहे हैं न। तेजस्वी के रोजगार और नीतीश कुमार के रोजगार की परिभाषा अलग अलग है। 

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह गायघाट की प्रत्याशी कोमल सिंह को लेकर कहा कि युवा हैं और उनके अन्दर काम करने की लगन, इक्षाशक्ति और समर्पण है। अगर गायघाट के लोग उन्हें मौका देते हैं तो फिर वह गायघाट के लोगों की सेवा पुरे समर्पण के साथ करेंगी। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेताओं की लालू यादव से मुलाकात को लेकर कहा कि छोडिये इन बातों को कुछ नहीं होने वाला है।

यह भी पढ़ें    -   'ए खड़ा होइए-सबको दीजिये', गोपालगंज में सीएम नीतीश ने गिनाया अपना काम, लालू-राबड़ी पर भी साधा निशाना...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp