बांका: बिहार में इन दिनों एक तरफ पुलिस अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है तो दूसरी तरफ आपराधिक घटनाओं में भी कोई कमी नहीं हो रही। इसी कड़ी में बांका में आपसी जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट में एक ही परिवार के चार लोग जख्मी हो गए। जमीनी विवाद में एक पक्ष के लोगों ने एक चौकीदार के घर में घुस कर पूरे परिवार पर हमला कर दिया। हमले में चौकीदार समेत परिवार के चार लोग जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
घटना बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के विसंबचक गांव की है जहां गुरुवार को जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। घायल नीरज पासवान ने बताया कि लगभग 18 कट्ठा जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। कुछ दिन पहले विरोधियों ने हमारे भांजे की बाइक भी छीन ली थी जिसके बाद दोनों पक्ष के बीच विवाद बढ़ गया था। उन्होंने बताया कि गुरुवार को घर में मां और पापा मौजूद थे तभी पड़ोसी भूटनपासवान सहित करीब आधा दर्जन लोग घर में घुस गए और सभी लोगों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें - SCERT ने शिक्षकों के लिए आयोजित किया आवासीय प्रशिक्षण, 12000...
शोर सुन जब उनका भाई बचाने पहुंचा तो लोगों ने उसके ऊपर भी हमला कर दिया। घटना में परिवार के चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों की पहचान चौकीदार बुद्धि पासवान, उनकी पत्नी बाबा देवी, पुत्र नीरज कुमार और शेखर पासवान के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है वहीँ सभी घायलों को भागलपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें - करीब पौने दस किलो सोना लूट का आरोपी इनामी कुख्यात गिरफ्तार, STF ने राजधानी पटना...