सारण: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में इस बार बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (बीबोस) ने एक विशेष सूचना स्टॉल लगाया है। इस स्टॉल के माध्यम से छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और आम जनता को बोर्ड से जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। एक माह तक चलने वाले मेले में विभिन्न सरकारी विभागों के स्टॉल और प्रदर्शनी लगाई गई हैं, जहां विभाग अपनी योजनाओं और कार्यों की जानकारी साझा करते हैं। इसी क्रम में बी.बोस का स्टॉल विद्यार्थियों के लिए शिक्षा संबंधी मार्गदर्शन का केंद्र बन गया है।
यह भी पढ़ें - 6 दिन में दूसरी बार, सीवान में एक बार फिर अपराधियों ने दिनदहाड़े आभूषण दुकान में की लूटपाट..
स्टॉल पर उपस्थित प्रशिक्षित कर्मी निम्नलिखित जानकारी दे रहे हैं:
इस पहल का मुख्य उद्देश्य उन छात्रों को शिक्षा का अवसर प्रदान करना है, जो किसी कारणवश नियमित विद्यालयी शिक्षा से वंचित रह गए हैं। बी.बोस के माध्यम से वे माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर की मान्यता प्राप्त शिक्षा हासिल कर सकते हैं। स्टॉल पर उपस्थित टीम मेले के बाद भी छात्रों और अभ्यर्थियों को नामांकन और परीक्षा प्रक्रिया के बारे में आसानी से मार्गदर्शन प्रदान करती रहेगी।
यह भी पढ़ें - वंडर बॉय वैभव सूर्यवंशी ने रच दिया एक और इतिहास, कोलकाता के ईडन गार्डन में..