Join Us On WhatsApp

'ए खड़ा होइए-सबको दीजिये', गोपालगंज में सीएम नीतीश ने गिनाया अपना काम, लालू-राबड़ी पर भी साधा निशाना...

'ए खड़ा होइए-सबको दीजिये', गोपालगंज में सीएम नीतीश ने गिनाया अपना काम, लालू-राबड़ी पर भी साधा निशाना...

Hey, stand up and give it to everyone
'ए खड़ा होइए-सबको दीजिये', गोपालगंज में सीएम नीतीश ने गिनाया अपना काम, लालू-राबड़ी पर भी साधा निशाना..- फोटो : Darsh News

गोपालगंज: बिहार में चुनाव को लेकर सरगर्मी काफी तेज है और अब सभी नेताओं ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है और बुधवार को वे चुनाव प्रचार के लिए गोपालगंज पहुंचे। गोपालगंज में सीएम नीतीश ने एक तरफ अपने किये कामों को गिनाया तो दूसरी तरफ उन्होंने विपक्ष पर भी जम कर निशाना साधा। नीतीश कुमार ने अपने भाषण की शुरुआत ही लालू-राबड़ी के कार्यकाल की याद दिलाते हुए की।

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने लालू-राबड़ी के कार्यकाल की याद दिलाई और कहा कि पहले कोई घर से निकलना नहीं चाहता था। जब हम सत्ता में आये तो हमने बिहार में विकास का काम शुरू किया और सब कुछ में बिहार बहुत बढ़िया कर रहा है। हमलोग सत्ता में आते ही शुरू से ही बिहार के विकास का काम किया। अब हर व्यक्ति बिना डर और भय के कभी भी कहीं भी जाता है, अपना काम करता है। राज्य में शांति और भाईचारा का माहौल है। न ही कहीं हिंदू-मुसलमान का दंगा होता है और न ही कोई अपराध। बिहार में कानून का राज है और हर जगह सिर्फ विकास का ही काम दिखता है।

हमने सरकार में आते ही शिक्षा के क्षेत्र में कई काम किये। लड़के-लड़कियों के लिए पोशाक और साइकिल योजना शुरू की साथ ही बिहार में स्वास्थ्य सुविधा में भी बेहतर काम किया। हमने बिहार में शिक्षकों की बहाली की। पहले लोग सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए नहीं जाते थे जबकि अब अधिकतम लोग इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों में जाते हैं। हमने महिलाओं को भी काफी आगे बढ़ाया। महिलाओं के लिए पंचायती राज, नगर निकाय में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया, सरकारी नौकरी में आरक्षण दी। आज देश भर में बिहार पुलिस में सबसे अधिक महिलाएं हैं। 

यह भी पढ़ें    -    गठबंधन में थोड़ा बहुत आगे पीछे तो होता ही है, 12 सीटों पर महागठबंधन के आमने सामने होने के सवाल पर चुनाव प्रभारी अशोक गहलोत ने दिया बड़ा बयान...

हमारी सरकार बनने पर हमने हर घर बिजली, नल का जल, शौचालय पहुंचाया, सड़कों की स्थिति अच्छी की। सीएम नीतीश ने कहा कि पहले बिहार में मात्र 6 मेडिकल कॉलेज थे, अब 12 हो गया और अन्य 27 जिलों में बनाये जा रहे हैं। राज्य में सड़क और पुल पुलियों का निर्माण कराया गया। अब राज्य में एक कोना से दूसरे कोना तक में अधिकतम 5 घंटे में पहुंचा जा सकता है, और अभी हम इसे बेहतर कर ही रहे हैं। 2015 में सात निश्चय के तहत हर घर बिजली, नल का जल, शौचालय, टोलों को पक्की सडकों से जोड़ने समेंत कई काम किये। सात निश्चय दो के तहत भी काम चल रहा है और अब हर खेतों तक सिंचाई के लिए पानी पहुँचाने पर काम किया जा रहा है। हमने 2020 में 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने की शुरुआत कराई जिसके तहत हमने दस लाख लोगों को नौकरी दे दी जबकि 10 लाख रोजगार के जगह पर हमने 30 लाख लोगों को रोजगार दे दिया है। हमने अब तय किया है कि अगले 5 वर्षों में एक करोड़ लोगों को नौकरी और रोजगार मिलेगा। 

सीएम नीतीश ने कहा कि हमने सभी समुदाय और वर्ग के लिए काम किया है। हमने मदरसों को भी सरकारी मान्यता दी है और उनके शिक्षकों को सरकारी बनाया और वेतन में बढ़ोतरी की। सभी पंचायतों में हमने विवाह भवन का निर्माण शुरू करवाया है। वृद्धजनों, दिव्यांगजनों ओरम विधवा महिलाओं का पेंशन 400 से बढ़ा कर 1100 रुपया कर दिया। पहले कहीं बिजली रहती थी, पटना में मात्र 8 घंटे बिजली रहती थी और अब गाँव गाँव में 24 घंटे बिजली रहती है। पहले लोगों को सस्ते दरों पर बिजली दी जा रही थी जबकि अब सभी घरेलू लोगों को बिजली मुफ्त दिया जा रहा है। अब सभी घरों पर सोलर प्लेट लगाया जा रहा है जिससे आपको बिजली मुफ्त मिलेगी साथ ही ऊपर से आपकी कमाई भी होगी। 

यह भी पढ़ें    -    झूठ बोल रहे हैं, पहले सत्ता में तो आ जायें..., तेजस्वी की घोषणा पर NDA के नेताओं ने किया जबरदस्त हमला, चिराग ने तो...

सीएम नीतीश ने कहा कि अभी हाल ही में हमने महिला रोजगार योजना की शुरुआत की है जिसके तहत अब तक 1 करोड़ 21 लाख महिलाओं को रोजगार शुरू करने के लिए 10 हजार रूपये दिए गए हैं। इसके साथ ही केंद्र की सरकार भी बिहार के विकास के लिए पूरा सहयोग कर रही है। केन्द्रीय बजट में विशेष आर्थिक सहायता के रूप में सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य, पर्यटन, बाढ़ नियंत्रण के लिए घोषणा की गई। बिहार में मखाना बोर्ड, एयरपोर्ट की स्थापना, कोशी नाहर पर परियोजना की घोषणा की गई। इस वर्ष बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का भी आयोजन किया गया। केंद्र बिहार का काफी सहयोग कर रही है इसके लिए हम प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हैं। 

इस दौरान सीएम नीतीश ने विपक्ष पर भी जम कर हमला किया और लालू राबड़ी के कार्यकाल की याद दिलाते हुए भ्रष्टाचार और परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। सीएम नीतीश ने इस दौरान सीएम नीतीश ने लोगों को बिजली पूरी तरह से मुफ्त करने की योजना भी बताई और कहा कि आपलोग अपना छत दीजिये सारा काम हम लोग करवाएंगे जिससे आपको मुफ्त में बिजली तो मिलेगी ही साथ ही उससे कमाई भी होगी। उन्होंने इस दौरान शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को कहा कि ए कहाँ गए उठिए, सब के छत पर सोलर लगवा दीजिये।

यह भी पढ़ें    -    विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी ने खोला घोषणाओं का पिटारा, जीविका दीदियों को देंगे...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp