अररिया: बड़ी खबर बिहार के अररिया से है जहां बुधवार को बेख़ौफ़ बदमाशों ने स्कूल जा रही एक शिक्षिका की रास्ते में गोली मार कर हत्या कर दी। शिक्षिका की हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। बताया जा रहा है कि शिक्षिका उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी जो फारबिसगंज में किराये के मकान में रहती थी और सरकारी स्कूल में शिक्षिका थी।
घटना नरपतगंज के खाबदह कन्हैली शिव मंदिर के समीप की है जहां उत्तर प्रदेश के बाराबंकी की रहने वाली शिक्षिका शिवानी कुमारी की गोली मार कर अपराधियों ने हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि शिक्षिका शिवानी कुमार मध्य विद्यालय कन्हैली में पदस्थापित थी और बुधवार को स्कूल जाते वक्त बाइक सवार अपराधियों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसमें उन्हें गोली लग गई। गोली लगने के बाद वह घायल हो गई जिसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुँचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें - 'पगला गये हो क्या? जमीन पहले ही..., लालू के बंगले को लेकर मीडिया ने किया सवाल तो भड़क उठे करीबी MLA
शिक्षिका को अस्पताल पहुँचाने वाले स्थानीय सुधीर कुमार यादव ने बताया कि वह हर दिन की तरह अपने समय स्कूल जा रही थी इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी। गोली की आवाज सुन जब हमलोग दौड़े तो अपराधी भाग निकले और हमलोगों ने शिक्षिका को अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना पर एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा समेत स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई। एसडीपीओ ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
यह भी पढ़ें - सम्राट चौधरी की शक्ति सुरक्षा दल राजधानी में एक्टिव, अब तक इतने मामलों में कर चुकी है कार्रवाई...
अररिया से अरुण कुमार की रिपोर्ट