पटना: बिहार में चुनाव के दौरान महागठबंधन में सब कुछ ठीक तो नहीं ही है कांग्रेस में भी खींचतान जारी है। टिकट कटने से कई वरीय नेता नाराज चल रहे हैं और अब उन लोगों ने गुरुवार को राजधानी पटना में स्थित कांग्रेस कार्यालय में उपवास और विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। टिकट कटने से नाराज नेताओं ने कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारू पर कई आरोप लगाये और नाराजगी जाहिर की। मामले में AICC सदस्य आनंद माधव, बरबीघा के पूर्व विधायक गजानन शाही आदि ने बुधवार को उक्त जानकारी दी। इस दौरान AICC सदस्य आनंद माधव ने बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू पर टिकट के लिए रूपये मांगे जाने का आरोप लगाते हुए राहुल गाँधी से मामले में हस्तक्षेप की मांग की।
यह भी पढ़ें - कांग्रेस की RJD के साथ नहीं बनी बात, खाली हाथ लौटे अशोक गहलोत ने कहा '5-6 सीटों पर तो...'
उन्होंने कहा कि बिहार में टिकट वितरण में धांधली की गई है और बिहार प्रभारी ने रूपये लिए हैं। वहीं बरबीघा के पूर्व विधायक गजानन शाही ने कहा कि 2020 विधानसभा चुनाव में वे मात्र 113 वोटों से हारे थे लेकिन इस बार उनका टिकट कट गया जबकि अधिक वोट से हारे हुए उम्मीदवारों को टिकट दिया गया। उन्होंने कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम पर कई आरोप लगाये और कहा कि कल हम लोग कांग्रेस कार्यालय में उपवास और धरना प्रदर्शन करेंगे। कांग्रेस के बागी नेताओं ने बिहार प्रभारी को हटाने तथा राज्य में कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करने की मांग की।
यह भी पढ़ें - मतदान से पहले महागठबंधन ने गंवाया एक और सीट, रोते हुए प्रत्याशी ने BJP पर लगाये कई गंभीर आरोप...