Join Us On WhatsApp

विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी ने खोला घोषणाओं का पिटारा, जीविका दीदियों को देंगे...

विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी ने खोला घोषणाओं का पिटारा, जीविका दीदियों को देंगे...

Before the assembly elections, Tejashwi opened the box of an
विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी ने खोला घोषणाओं का पिटारा, जीविका दीदियों को देंगे...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधासनभा चुनाव को लेकर राजनीति चरम पर है। अपने प्रत्याशियों के लिए सभी पार्टियों के नेता ने अपनी एड़ी चोटी एक कर दी है। नेता मतदाताओं को लुभाने के लिए एक से एक घोषणाएं भी कर रहे हैं। हालांकि बिहार में सत्ताधारी दलों ने चुनाव की घोषणा से पूर्व ही कई सारी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करते हुए अन्य कई योजनाएं शुरू कर दी और अब लोगों को सरकार की वापसी होने पर विकास की गति और तेज करने का वादा कर रही है तो दूसरी तरफ विपक्ष एक से एक लोक लुभावन वादे कर रही है। इसी कड़ी में बुधवार को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी बिहार के मतदाताओं को लुभाने के लिए कई घोषणाएं की। तेजस्वी ने पहले ही हर घर सरकारी नौकरी की घोषणा कर रखी है तो बुधवार को उन्होंने सभी जीविका दीदियों और संविदाकर्मियों के भविष्य को सुरक्षित करने का वादा किया। 

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में जीविका दीदियों का सबसे अधिक शोषण हुआ है, लेकिन अब नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने पर जीविका दीदियों को स्थायी कर्मचारी का दर्जा मिलेगा और उसका मासिक वेतन तीस हजार रूपये किया जायेगा। तेजस्वी ने संविदाकर्मियों को भी भरोसा दिलाया कि राजद की सरकार बनने पर उन्हें भी स्थायी कर दिया जायेगा। इसके साथ ही तेजस्वी ने MAA और BETI योजना की भी घोषणा की। उन्होंने बताया कि MAA का मतलब है मकान, अन्न, आमदनी जबकि BETI का मतलब है बेनिफिट, एजुकेशन, ट्रेनिंग और इनकम। तेजस्वी ने कहा कि हमारी सरकार आने पर महिलाओं के लिए खास योजनाएं लाइ जाएँगी।

यह भी पढ़ें      -      मतदान से पहले महागठबंधन को भी लगा बड़ा झटका, इस सीट के उम्मीदवार का नामांकन हुआ रद्द

तेजस्वी यादव ने राजद की सरकार बनने पर 20 दिनों के अंदर अधिनियम बना कर 20 महीनों के अंदर सभी परिवार में लोगों को नौकरी दी जाएगी। इसके साथ तेजस्वी ने जीविका दीदियों के लोन भी माफ़ करने की घोषणा की। इस दौरान तेजस्वी ने माई बहिन मान योजना की भी चर्चा की और कहा कि हम सभी महिलाओं को ढाई हजार रूपये प्रति महीने देंगे जिससे महिलाऐं आत्मनिर्भर हो सकेंगे। 

यह भी पढ़ें      -      महागठबंधन का असली उम्मीदवार कौन? बिहारशरीफ में दोनों ही उम्मीदवार कर रहे चुनाव प्रचार, मतदाता भारी कन्फ्यूजन के शिकार...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp