पटना: संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है और इस दौरान एक कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी अपने साथ कुत्ता लेकर संसद पहुंची थी जिसके बाद यह एक राजनीतिक मुद्दा बन गया। कांग्रेस सांसद के कुत्ता लेकर ससंद पहुंचने को लेकर सत्ता पक्ष ने कई तरह के सवाल उठाये और इसी कड़ी में बिहार के मोतिहारी से भाजपा विधायक प्रमोद कुमार ने एक विवादित बयान दे दिया था। हालांकि अब उन्होंने अपने उस बयान पर सफाई भी दी है।
भाजपा विधायक प्रमोद कुमार ने कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने महिलाओं का अपमान नहीं किया बल्कि पाश्चात्य संस्कृति भारतीय सभ्यता पर किस तरह हावी हो रही है इसका उदहारण दिया था। बता दें कि मोतिहारी से 6 बार के विधायक और पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी के द्वारा संसद में कुत्ता लाने के मुद्दे पर एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए कहा था कि बहुत लोगों की आदत होती है कुत्ता के साथ सोना, मोबाइल में देखेंगे बहुत लेडिज कुत्ता के साथ सोती हैं, कुत्ता ही उसका केंद्र है तो उसको साथ ले गईं।
यह भी पढ़ें - CM नीतीश ने इस मामले में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स, लंदन ने....
भाजपा विधायक प्रमोद कुमार के इस बयान पर जब सियासी हंगामा तेज हो गया तो अब उन्होंने सफाई दी है और कहा कि मैंने किसी महिलाओं का अपमान करने के लिए यह बात नहीं कही थी। मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। मेरे कहने का मतलब था कि अब देश में पाश्चात्य संस्कृति बहुत ही अधिक हावी हो रही है।
यह भी पढ़ें - तेजस्वी किसके साथ कहां गए हैं, फोटो शेयर करें, सत्ता पक्ष के सवालों पर विपक्ष ने कहा...