पूर्वी चंपारण: बिहार में इन दिनों पुलिस अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है। एक बार फिर पूर्वी चंपारण की पुलिस और STF ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक कुख्यात को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कुख्यात के ऊपर 5 करोड़ रूपये की रंगदारी मांगने समेत कई अन्य मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार अपराधी की पहचान मोतिहारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी रॉकी तिवारी उर्फ़ अंकित के रूप में की गई।
यह भी पढ़ें - विपक्ष की बातों को बहुत ध्यान से सुन रही थी मैथिली, तेजस्वी की अनुपस्थिति पर कहा....
मामले में पुलिस अधिकारी से जानकारी मिली कि गिरफ्तार कुख्यात पर मोतिहारी के जमीन कारोबारी भोला प्रसाद गुप्ता एवं उनके भाई सुदामा प्रसाद गुप्ता से 5 करोड़ रूपये रंगदारी मांगने का आरोप है। रंगदारी मांगने के विरोध में कारोबारी ने मुफस्सिल थाना में कुख्यात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था जिसकी छानबीन करते हुए पुलिस और STF की टीम ने उसे गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें - स्कूल का शिक्षक बना रहा था शादी के लिए दबाव, नहीं मानने पर दी थी धमकी, अररिया में शिक्षिका हत्याकांड में...